*पुलिस सब-डिविजनल ऑफिसर वंदना करखेले मैडम की कार्रवाई में गैर-कानूनी तरीके से रेत ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा गया*
पुलगांव से पुलिस सब-डिविजनल ऑफिसर वंदना करखेले ने गैर-कानूनी तरीके से रेत ले जा रहे एक टिपर को पकड़ा है और कार्रवाई की है। आरोपियों के नाम हैं ड्राइवर प्रकाश विनायक काले, उम्र 40 साल, निवासी वडगांव पांडे, ताल. आर्वी, जिला. वर्धा नितिन रत्नाकर सहारे, उम्र 39 साल, निवासी सालफाल, ताल. आर्वी अक्षय अजाबराव खड़से, उम्र 28 साल, निवासी सालफाल, .. आर्वी अजय भाऊरावजी चुटे, उम्र 40 साल, निवासी पुलगांव, .. देवली विक्की किसनराव भिवानारे, उम्र 22 साल, निवासी मरदा, ताल. आरवी के खिलाफ पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज प्रिवेंशन एक्ट की धारा 303, महाराष्ट्र माइनर . एक्ट की धारा 3 और धारा 48, माइंस एंड मिनरल्स (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन एक्ट, 1957) डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन एक्ट, 2013 रूल्स 78,79 की धारा 4/21 के तहत केस दर्ज किया गया है।
कार्रवाई करने का निर्देश मिलने पर, दो पंचों और ई-गवाहों के सामने स्पॉट पंचनामा कार्रवाई की गई और एक नीला टिपर नंबर MH27BX0746 पुराना इस्तेमाल किया हुआ कीमत 15,00,000 और रेत कीमत-18000/- के साथ-साथ एक सफेद स्वाइप नंबर MH32AS0611 कीमत 5,00,000/- जब्त किया गया। यह कार्रवाई पुलगांव की पुलिस सब-डिविजनल ऑफिसर वंदना करखेल ने पुलिस सुपरिंटेंडेंट सौरभ कुमार अग्रवाल, एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस सदाशिव वाघमारे के मार्गदर्शन में की।
गिरड प्रतिनिधी अब्दुल कदिर ✍️✍️


Post a Comment
0 Comments