![]() |
अल ख़िदमत फाउंडेशन द्वार निरन्तरं 5 वे वर्ष में भी सामुहिक विवाह समारोह (इज्तेमाई शादी) का आयोजन बड़े ही उत्सह के सम्पन हुआ
हिंगणघाट शहर की सामाजिक संस्था अल ख़िदमत फाउंडेशन द्वारा आयोजित ( इज्तेमाई शादी )हिंगणघाट शहर में दि 11 जनवरी को शाम 6 बजे से डॉ अम्बेडकर पूतले की पीछे परिसर में विवहा सम्पन्न हुये इस वर्ष इज्तेमाई शादी में कुल12 वर-वधु का विवाह (निकाह ) बंधन में बंधे
जिस में विदर्भ से अलग अलग गांव व शहर दुल्हा दुल्हनों ने इस आयोजन में इज्तेमाई शादी (विवाह समारोह) अपने बारातियो के साथ हिस्सा लिया उस के साथ सभी मस्जिद के ईमाम (धर्मगुरु ) ने मिल कर निकाह की कर्यवाही को अंजाम दिया व निकाह का
खुतबा पढ़ाया इन सभी उपस्थित में यह आयोजन सम्पन्न हुआ जिस में वर्धा जिल्हा के मा. खासदार श्री अमर काळे , नवनिर्वाचित नगरध्यक्षा हिंगणघाट मा. डॉ सौ नैना उमेश तुळसकर व डॉ उमेश तुळसकर ,हाजी मो रफीक पत्रकार , शाकिर खान पठान, एड हाजी इब्राहिम बक्श आज़ाद जी , माजी नगर सेवक प्यारू कुरेशी , रोटरी क्लब की पुरि टीम , नव निर्वाचित नगरसेवक व शहर के सभी गनमान्य ने अपनी उपस्तिथि दर्ज की उस के साथ शहर के अलावा दूसरे शहरो वर्धा, यवतमाल ,वणी, देवली , नागपुर आदि शहरों से मुख्य अतिथि रूप इस आयोजन में हिस्सा ले का कमेटियों लोगो मनोबल बढ़या
आभार अल ख़िदमत फाउंडेशन के शेख फारुख ने उन सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम को सफल बनाने आर्थकप्रयास
शेख नूरु (संस्थापक अध्यक्ष) , सय्यद सरफराज अली, शेख सोहेल, इमरान अली कुरेशी ,शेख ज़मीर , हाजी शेख कलीम , शेख फारूक , इरफान खान , आसिफ शेख , साजिद शेख , नईम मलक पत्रकार , मुनाफ शेख , शेख वसीम , सय्यद शादाब अली , तालिब शेख , कासिम कुरेशी, हमीद पठान , अज्जू शेख , रजत शेख ,मोहसिन शेख , सय्यद आसिम अली हमीद शेख व शहर के सभी नौजवान और बुजुर्गों का योगदान रहा
हिंगणघाट प्रतिनिधी फैमोद्दीन शेख ✍️✍️

Post a Comment
0 Comments